नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद से कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर नेताओं के समर्थकों के बीच मचे सिर फुटौव्वल के बीच शुक्रवार को एक बार फिर राहुल गांधी ने सचिव पायलट और अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद यूनाइटेड कलर ऑफ राजस्थान शीर्षक से दोनों नेताओं के साथ फोटो ट्वीट किया है. इसके साथ ही अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री तो सचिव पायलट को उप मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंप दिया गया है. इसके अलावा सचिव पायलट को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बरकरार रखा गया है.
मप्र के कमल को भी चुनते वक्त किया था ट्वीट
गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी ने इसी तरह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर बनी उहापोह की स्थिति को ट्वीट कर दूर किया था. ट्वीट में दोनों नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए धैर्य और समय को दो सबसे प्रबल योद्धा बताया था. इस ट्वीट के बाद कमलनाथ का मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनना तय हुआ था. अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ फोटो शेयर करने से ऐसी ही उम्मीद राजस्थान के लोग और राजनीतिक पंडित लगाए हुए हैं.