Paris Olympics 2024 Medal Tally: पेरिस ओलंपिक 2024, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन, खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा है. भारतीय टीम भी 117 एथलीट के साथ इसमें भाग ले रही है और भारतीय एथलीट्स भी इस बार पदक तालिका में अपना स्थान बनाने में लगे हुए है. आइए जानते है इस वर्ल्ड क्लास इवेंट की मेडल टैली पर कौन सा देश टॉप पर है, और किस देश ने कितने मेडल्स अपने नाम किए है.

पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष स्थान हासिल करने की रेस में जापान, दक्षिण कोरिया, यूएसए, और चीन जैसे देशों में प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है. टॉप 5 की बात करें तो चीन, यूएसए, जापान जैसे देश शुरू से ही शीर्ष में बने हुए है. वहीं भारत की बात की जाए तो अब तक भारतीय एथलीट्स ने 6 मेडल जीते है, इनमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है.

पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका-

RankCountryGoldSilverBronzeTotal Medals
1China flag People’s Republic of China34272384
2United States flag United States of America334139113
3Australia flag Australia18161448
4Japan flag Japan1681337
5France flag France15202257
6Great Britain flag Great Britain14202357
7Korea flag Republic of Korea138829
8Netherlands flag Netherlands1361130
9Germany flag Germany129829
10Italy flag Italy11121336
69India flag India0156

अब तक भारत के नाम 1 सिल्वर समेत 6 पदक

पेरिस ओलंपिक में सबसे पहला मेडल महिला निशाने बाद मनु भाकर ने दिलवाया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कमाल करते हुए अपने करियर का पहला मेडल जीता. इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में देश को ब्रॉन्ज दिलाया. इसी के साथ मनु भाकर किसी एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय भी बन गयी है.

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी के बाद युवा शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता. इसके बाद टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर देश को मेडल दिलाया. हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में मेडल लाई है. टोक्यो में भी टीम ने ब्रॉन्ज जीता था. भारतीय हॉकी टीम के बाद भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में देश का ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड जीता था. वो पहली बार ओलंपिक में उतरे थे. इस बार भी उनसे देश को गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वो चूक गए. नीरज ने इस बार 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर पर कब्जा किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक