आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला नीमच से सामने आया है, जहां बघाना थाना क्षेत्र के गांव झांझरवाड़ा में दो बकरी चोरों को चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चोरों की जमकर पिटाई शुरू कर दी।

किसानों की आय बढ़ाने 6 सूत्रीय रोडमैप तैयार: शिवराज सिंह बोले- कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान उसकी आत्मा

चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आरोपी चोर को एक ग्रामीण द्वारा पकड़े हुए दिखाया गया है। वहीं आरोपी चोर अपने कारनामे के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

अटेर में बाढ़ जैसे हालात, शासन ने अब तक नहीं की कोई व्यवस्था, हेमंत कटारे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंच गई और ग्रामीणों ने दोनों चोरों को बघाना पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों को पकड़ने के बाद उनकी जमकर पिटाई की गई और दोनों ने लोगों से माफी मांगी। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m