Punjab National Bank Vacancy: Punjab National Bank (पीएनबी) ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के 18 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. इनमें एंडपॉइंट सिक्योरिटी इंजीनियर, एसओसी प्रबंधक, फायरवॉल सुरक्षा विशेषज्ञ,एसओसी विश्लेषक और इंसीडेंट रिस्पांस एनालिस्ट, नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट पद शामिल हैं. ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, कुल पद 18
(कार्यक्षेत्र के अनुसार पदों का ब्योरा)
● एसओसी प्रबंधक पद 02
● एसओसी एनालिस्ट एंड इंसीडेंट रिस्पोंस एनालिस्ट पद 04
● फायरवॉल सुरक्षा विशेषज्ञ पद 03
● नेटवर्क सुरक्षा विशेषज्ञ पद 03
योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/ बीटेक/ एमटेक या एमसीए की डिग्री हो.
● संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव हो .
वेतनमान 1,20,000 से 1,50,000 रुपये .
एंडपॉइंट सुरक्षा इंजीनियर, पद 06
योग्यता माइक्रोसॉफ्ट या सिमेंटेक से नेटवर्क एसोसिएट्स सर्टिफिकेशन हो. संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो.
वेतनमान 98,600 से 1,20,000 रुपये .
आयु सीमा न्यूनतम 25 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो. उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.
● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
● साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया (Punjab National Bank Vacancy)
● सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.pnbindia.in ) पर जाएं. होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आएं और रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
● नए वेबपेज पर रिक्रूटमेंट/ करियर्स के नीचे ENGAGEMENT OF CYBER SECURITY EXPERTS ON CONTRACTUAL BASIS का विकल्प दिखेगा. इसके नीचे नोटिस पर क्लिक करें.
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और नोटिस के नीचे क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
● नए वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा. अभ्यर्थी एक बार आवेदन-पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़ लें. इसके बाद आवेदन-पत्र में नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति, आधार नंबर समेत मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर दें.
● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे- शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें. अपलोड किए गए दस्तावेजों की फाइल का आकार एक एमबी से कम होना चाहिए.
● अब उम्मीदवार पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (जेपीईजी फाइल) अपलोड कर दें. फोटो और हस्ताक्षर की फाइल का आकार भी एक एमबी से कम होना चाहिए.
● उम्मीदवार अंत में भरे गए आवेदन-पत्र को अच्छी तरह से जांच लें. यदि कोई गलती हो तो उसका सुधार कर लें.
● अब कैप्चा भरकर आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.