एसआर रघुवंशी, गुना। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार को लेकर गुना जिले में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाथों में तखतियां लेकर सड़कों पर जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद तहसीलदार गौरी शंकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिक्र किया गया है कि बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन के दौरान सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलाई जा रही है।

ज्ञापन में यह भी जिक्र किया गया है कि हिंदुओं और उनकी आस्था के केंद्र मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। लूट और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अपहरण कर हत्या की जा रही है। इन घटनाओं को लेकर संपूर्ण हिंदू समाज व्यथित है। बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या विभाजन के समय 28% थी अब घटकर 8% से भी कम रह गई है। मानवता के लिए यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है। इसलिए समस्त हिंदू समाज का निवेदन है कि इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण और निर्णायक कठोर के लिए केंद्र सरकार एक्शन ले। बांग्लादेश में इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक और विदेशी तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m