शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मेडिकल एजुकेशन को लेकर मध्य प्रदेश को एक बड़ा झटका लगा है। संसाधनों के अभाव में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने सीटों की संख्या को घटा दिया है। आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस की 75 सीटें घट गई हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग ने ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन आयुर्वेद कॉलेज में स्नातक की सीटों में कमी की है। 

MP में आपराधिक घटनाओं पर सियासी दंगल: कांग्रेस बोली- खादी और खाकी दोनों फेल, बीजेपी ने किया पलटवार  

मिली जानकारी के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर में 26 सीटें कम हुई है। वहीं नए प्रस्तावित बुरहानपुर आयुर्वैदिक कॉलेज को भी मान्यता नहीं दी गई है। इसके अलावा जबलपुर में 19, इंदौर में 15, ग्वालियर में 26 और उज्जैन में 15 सीटें कम हुई हैं। भोपाल को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी कॉलेजों में सीटें कम की गई है। बता दें कि प्रदेश में कुल 7 सरकारी और 27 निजी आयुर्वेदिक कॉलेज संचालित हो रहे है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m