MS Dhoni: क्रिकेट (Cricket) की दुनिया से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ा हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) की एथिक्स कमेटी में उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले राजेश कुमार मौर्य ने धोनी के खिलाफ परिवाद पत्र दिया है। इसमें उन्होंने 15 करोड़ रुपयों के मामले को लेकर धोनी की शिकायत की है। इस मामले में BCCI ने धोनी से 30 अगस्त तक जवाब देने की बात कही है। यह शिकायत BCCI के नियम 39 के तहत दर्ज कराई गई है।

किसानों को PM मोदी देने जा रहे बड़ा गिफ्टः शिवराज सिंह ने तैयार किया रोडमैप, कृषि मंत्री ने खुद बताया- कब, कैसे और किन्हें मिलेगा लाभ- Shivraj Singh Chouhan

शिकायत उस 15 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले से संबंधित है, जिसे भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया था। एथिक्स समिति ने धोनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है। इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को भी 16 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है।

हमाम में सब नंगे हैं…’, SEBI चीफ पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर- Hindenburg On Madhabi Puri Buch

ये है पूरा मामला

बता दें कि रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ एमएस धोनी ने फ्रॉड का मुकदमा दायर किया हुआ है। इसमें मिहिर दिवाकर के अलावा सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जो धोनी के साथ बिजनेस कर रहे थे। बताया गया था कि भारतीय क्रिकेटर के साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

जाति पर आरएसएस का यूटर्न, अब कास्ट सिस्टम को माना समाज को एक करने की वजह, पूछ ली कांग्रेस से उसकी जाति – RSS On Caste

20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई मे रांची सिविल कोर्ट ने इस मामले को सही पाया था, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा था। विशेष रूप से मिहिर दिवाकर पर धोनी की तरफ से आरोप लगाए गए कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था। एग्रीमेंट साल 2021 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था।

दो पेग पीने में क्या बुराई… प्रशांत किशोर बोले- सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर खत्म करूंगा शराबबंदी, महात्मा गांधी जी का जिक्र कर ठोक दिया ये दावा? – Prashant Kishor

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H