लखनऊ. मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान को बीते दिन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब यूपी एटीएस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वह आईएसआईएस के लिए काम करता था. जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर वह बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पूछताछ में जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है.

बता दें कि रिजवान एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है. एनआईए, पुणे पुलिस और स्पेशल सेल करीब डेढ़ साल से रिजवान की खोजबीन कर रही है. रिजवान के खिलाफ एनआईए में 2 मामले दर्ज हैं. एनआईए ने उस पर 3 लाख का इनाम रखा हुआ था.

अभी तक की जांच में पता चला है कि भर्ती होने के बाद इस मॉड्यूल ने पहले पुणे में अपना ठिकाना बनाया. आतंकियों ने वहां दूसरे की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर उसे बेचकर पैसे जमा किए. फिर उन पैसों का इस्तेमाल जेहाद के लिए किया. आतंकियों ने वाहन चोरी कर आपराधिक वारदात करना शुरू किया. करीब डेढ़ साल पहले पुणे पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ इमरान और युनूस साकी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रिजवान अली वहां से फरार हो गया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक