चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़ी राखी प्राचीन श्री खजराना गणेश भगवान को अर्पण की जाएगी. यह राखी पालरेचा परिवार के 20 सदस्यों ने मिलकर 25 दिनों में तैयार किया है. राखी में पर्यावरण के साथ ही देश भक्ति भी दर्शाई गई है. इसे बनाने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात से भी सामग्रियां मंगाई गईं थी. इसमें हैदराबादी मोती, गत्ता, रश्मि सितारे, नगीने के साथ ही कुशल कारीगरों का भी सहयोग लिया गया है.
खजराना गणेश को अर्पण की जाएगी राखी
दरअसल, इंदौर में स्वच्छता, हरियाली और अब सबसे बड़ी राखी श्री खजराना गणेश मंदिर में भगवान को अर्पण करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी लक्ष्य के तहत कई सालों भगवान को से राखी अर्पण की जा रही है. लेकिन इस बार यह राखी पर्यावरण और देशभक्ति को दर्शाती हुई नजर आ रही है.
पालरेचा परिवार ने 25 दिनों में तैयार की राखी
इंदौर हमेशा से कुछ अनोखा करता है और इसी के तहत 19 अगस्त को राखी का त्योहार धार्मिक और हर्षोल्लास के साथ बहन अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मनाएंगी. हमेशा की तरह इस साल भी पालरेचा परिवार द्वारा 40 बाय 80 इंच की राशि तैयार की गई है. यह विशाल राखी इस बार 51 लाख पौधे के सफल अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा अभियान का आवाहन कर देश भक्ति को बढ़ावा देने को लेकर राखी का निर्माण किया गया है.
रेशमी डोर और नगीनों से सजाया गया
इस राखी में हैदराबादी मोती और महाराष्ट्र, गुजरात से मंगाए गए. रेशमी डोर, मोती, नगीनों से सजाया गया है. राखी 19 अगस्त को श्री प्राचीन खजाना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को अर्पण कर बांधी जाएगी.
तिरंगे के रूप में दर्शाया गया तिरंगा
राखी के माध्यम से प्रकृति प्रेम को दर्शाया गया है और दोनों और देश भक्ति के लिए राखी में भारत का नक्शा तिरंगे के रूप में दर्शाया गया है, जो की राखी को काफी मनोहरी बना रहा है. राखी को देखने के लिए व्यापारी की दुकान पर काफी भीड़ भी लग रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक