गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश बारिश का सितम जारी है। मुरैना जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीण खड़े होकर रात गुजारने में मजबूर हैं। आज जब तहसीलदार निरीक्षण करने पहुंचे तो पानी की वजह से उनकी गाड़ी खराब हो गई।
दरअसल, यह मामला रामपहाड़ी गांव का है। जहां बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में भर चुका है। स्कूल और गलियां स्विमिंग पूल में तब्दील हो गए। ग्रामीणों के घर-गृहस्ती का सामान पानी में तैर रहा है। गांव में चार से पांच फुट पानी भर गया है। रविवार को जलभराव का निरीक्षण करने तहसीलदार पहुंचे। इस दौरान पानी में जाते ही तहसीलदार की गाड़ी शराब हो गई।
इसके बाद ग्रामीणों ने धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकाला। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव के अधिकांश क्षेत्र स्विमिंग पूल तब्दील हो गए है। बता दें कि सबलगढ़ जनपद के आधा दर्जन से अधिक गांव में पानी भर गया है। ग्रामीण जलभराव की समस्या से जुझ रहे हैं। उन्हें काफी नुकसान भी हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक