आरिफ कुरैशी, श्योपुर। Bull Fight video: मध्य प्रदेश के श्योपुर में उस वक्त लोगों की जान हलक में अटक गई जब दो सांड आपस में भिड़ गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और खुद को बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे। लड़ते-लड़ते बैलों ने कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल श्योपुर जिले के विजयपुर मंडी रेस्ट हाउस के सामने वाली सड़क पर घने अंधेरों के बीच आवारा सांडों का कहर देखने को मिला। मौके पर मौजूद लोग इतना खौफ में आ गए कि उन्हें शांत कराने की हिम्मत भी नहीं कर सके। लगभग 45 मिनट तक चले इस झगड़े के बाद वे शांत हुए जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
2 लोगों की जा चुकी है जान
मध्य प्रदेश में आवारा पशुओं का का कहर जानलेवा साबित हो रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में पहले भी सांडों की लड़ाई की वजह से 2 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के छुए पैर, मंत्री ने थपथपाई पीठ, बोले- बस…, Video Viral
पार्षद को घायल कर चुके हैं
सांड के हमले का शिकार आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता भी हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले विजयपुर वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि उदयभान पाराशर सांड के हमले से घायल हो गए थे, जिन्हें ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टॉयलेट करने गई महिला को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, ग्रामीणों ने लाठियां चलाकर छुड़ाया शव
सांडों का जमावड़े पर घेरे में प्रशासन
विजयपुर की सड़कों पर अक्सर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। कई बार उनकी लड़ाई की वजह से किसी के घायल होने की तो किसी की मौत की खबर आ चुकी है। लेकिन इसके बावजूद मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन इस मामले में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि आखिर मवेशियों के हमले से लोगों को कब निजात मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक