शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल और बैतूल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे सुभाष चंद्र बोस खेल मैदान सुभाष नगर से राज्य स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र की महिला महापौर / अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम होगा। सीएम मोहन दोपहर 2 बजे भोपाल से बैतूल रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे बैतूल के भैंसदेही में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे मानस भवन भोपाल में पद्मभूषण युगतुलसी श्री रामकिंकर उपाध्याय राष्ट्रीय पुरुस्कार अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
सागर में कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश कांग्रेस आज सागर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। दलित अत्याचार, स्मार्ट सिटी घोटाले और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया, पूर्व विधायक संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
एमपी में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। हालांकि यह बारिश पूरे प्रदेश में न होकर कुछ जिलों तक सीमित है। पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश का दौर रुका हुआ था। लेकिन रविवार को फिर बारिश देखने को मिली। जहां कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। नर्मदापुरम में दिनभर में ही 31 मिलीमीटर बारिश हो गई। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 1 जून से 11 अगस्त तक की स्थिति में मध्य प्रदेश में औसत रूप से 16% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 15% अधिक जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 18% ज्यादा पानी गिर चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक