Dattatreya Hosabale On Bangladesh violence: बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के तख्तापलट के बाद फैली हिंसा में कट्टरपंथियों ने जमकर आतंक मचाया। कट्टरपंथियों मुस्लिमों के निशाने पर खासकर हिंदू समाज (hindu society) (अल्पसंख्यक) रहे। हिंदू घरों और उनके प्रतिष्ठानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया। वहीं सैकड़ों मंदिरों को आग के हवाले कर दिया गया या फिर उनमें लूटपाट की गई। वहीं हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर आरएसएस (RSS) के सरकार्यवाह के एक दावे ने सनसनी फैला दी है। आरएसएस के सरकार्यवाह ने दावा किया कि दुनिया के कई स्थानों पर हिंदुओं के मानवाधिकार चिंताजनक स्तर पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश तो सिर्फ ट्रेलर है।कई मुस्लिम देशों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया के कई स्थानों पर हिंदुओं के मानवाधिकार चिंताजनक स्तर पर पहुंच गए हैं और इस संबंध में आवाज उठानी होगी।
आरएसएस के दूसरे नंबर के नेता ने दावा किया कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदू जिस देश में रहते हैं, उसके विकास में योगदान दे रहे हैं। वे नियमों और विनियमों का पालन करते हैं और शांति से रहते हैं, जो गर्व की बात है। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “हम देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। भारत सरकार अपनी तरफ से कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि हिंदू किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं।
कई मंदिरों और हिंदुओं के घर में तोड़फोड़
बांग्लादेशी हिंदुओं को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत आने के बाद हिंसा और लूटपाट का खामियाजा भुगतना पड़ा। कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कई हिंदू नेता भी हिंसा में मारे गए।
ढाका और चटगांव में लाखों की संख्या में सड़कों पर ऊतरे हिंदू
बता दें कि रविवार को अपने खिलाफ लगातार हो रहे हिंसा से हिंदुओं के सब्र का बांध टूट पड़ा और बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर हिंदू समाज के लाखों लोग सड़क पर उतरे। हिंदू समाज के लोगों ने हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उत्तर-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने देश भर में मंदिरों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमलों के बीच सुरक्षा की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल लोग अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने में तेजी लाने के लिए विशेष न्यायाधिकरणों की स्थापना, अल्पसंख्यकों के लिए 10 प्रतिशत संसदीय सीट, अल्पसंख्यक संरक्षण कानून लागू करने जैसी अन्य मांग की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें