रायपुर. पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा के आवास में सैकड़ों फ़ाइलें जलाई गईं. बताया जा रहा है कि जलाई गई फाइलों में पुलिस महानिरीक्षक से लेकर एसपी कार्यलय से जुड़ी गोपनीय फ़ाइलें शामिल हैं. आवास खाली करने के दौरान फाइलों को जलाए जाने से सवाल उठ खड़े हो रहे हैं. फाइलों को जलाए जाने के दौरान गृहमंत्री अपने आवास में ही मौजूद थे, वहीं मामले में पूर्व गृहमंत्री के पीए ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.
गौरतलब है कि 15 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस की जोरदार तरीके से वापसी की है. कांग्रेस वर्ष 2013 में 39 सीटों से सीधे 68 सीटों पर पहुंच गई है. वहीं भाजपा 49 सीटों से खिसककर सीधे 15 सीटों पर पहुंच गई है. इस परिणाम से चौथी बार सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रहे भाजपा के नेताओं को जोरदार झटका लगा है. जानकारों का मानना है कि सत्ता में रहते हुए जिस तरह से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई थी, उसके बाद अब कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसी रियायत की उम्मीद कम ही लग रही है. ऐसे में पुलिस कार्यालय में रखे गोपनीय फाइल के तौर पर भाजपा कांग्रेस को हथियार नहीं देना चाहती, जिसकी वजह से इन गोपनीय फाइलों को मंगाकर जलाया जा रहा है.
वीडियो देखिए : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=r3NfJzlQypI[/embedyt]