शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी (State Congress Executive) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि- प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी (jitu patwari) को कार्यकारणी बनाने में कमलनाथ ने ही बड़ा संकट (Big problem) खड़ा किया है। भारी भरकम (जंबो) कार्यकारिणी में जीतू पटवारी को समझ में नहीं आ रहा है कि किसी काटे और किसी छांटे।

बड़ी खबरः सत्ताधारी भाजपा कार्यसमिति सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह को भेजा जेल, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस की कार्यकारणी पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि- कांग्रेस में अब दो- तीन हजार महामंत्री हैं, चार हजार के करीब उपाध्यक्ष हैं, पांच हजार सेकेट्री और हजारों पदाधिकारी हैं। गली गली, चौराहा चौराहा में महामंत्री हैं, अब अधिकारियों को कार्ड देने में भी कांग्रेस के महामंत्री और उपाध्यक्ष को शर्म आती है। सागर में ही कांग्रेस के 100 महामंत्री और उपाध्यक्ष हैं, हम पूछते हैं आप कौन हो, तो कहते हैं हम महामंत्री हैं पर उन्हें बताने में शर्म आती है। अब किसको काटे और किसको छांटे इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को समस्या आ रही है।

दो नाइट क्लब में आधी रात के बाद बवालः रोमियो लेन और आईवेरी क्लब में जमकर चले लात घूंसे

सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी दो महिला पार्षद: सियासी बवाल के बाद दोनों के खिलाफ FIR, जानिए क्या है मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m