हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में कांग्रेस नेताओं ने चाय पी और पानी बोतल लेकर बिना पैसे दिए चलते बने। लगभग 25 नेताओं में से किसी की जेब से पैसे नहीं निकले। मामले की जानकारी लगने पर बीजेपी प्रवक्ता ने चायवाले को 250 रुपए का भुगतान किया।

दरअसल मामला इंदौर के रीगल पुलिस कंट्रोल रूम के समीप चाय की दुकान का है, जहां 25 से ज्यादा कांग्रेसी जोन 1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा को युगपुरुष आश्रम में मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसके बाद कार्यालय के बाहर स्थित एक चाय की दुकान पर सभी कांग्रेसियों ने आकर चाय पी और बिना पैसे दिए रवाना हो गए। चाय दुकान संचालक कांग्रेसियों को ढूंढता रहा। ज्ञापन के दौरान शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम सहित सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद थे लेकिन किसी भी नेता की जेब से 25 लोगों की चाय के पैसे नहीं निकले। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को इस मामले की जानकारी लगी तो वह रीगल चौराहे पर जाकर गरीब चाय वाले को पैसे दिए। कांग्रेसियों ने 23 कप चाय और पानी की एक बोतल ली थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m