लखनऊ. यूपी सरकार में हाई प्रोफाइल तबादले किए गए हैं. योगी सरकार ने 5 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है. जिसमें IAS एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. शासन में ये सबसे महत्वपूर्ण पद होता है.

देवराज को नियुक्ति के साथ स्टेट जीएसटी और तकनीकी शिक्षा का भी चार्ज दिया गया है. देवराज सबसे ताकतवर अफसर बनकर उभरे हैं. एम देवराज 1996 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं. उन्हें अब योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.

आईएएस एम देवराज पावर कॉरपोरेशन में विवादों में रहते थे. जब वे पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष थे तो विवादों की वजह से भी लगातार चर्चाओं में थे. कर्मचारी यूनियन से उनकी भिड़ंत तक हो गई थी. इतना ही नहीं, मंत्री एके शर्मा के साथ भी और एम देवराज के बीच नोंक झोंक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी.

IAS मोनिका गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का पद दिया गया है. चीफ सेक्रेटरी के बाद ये दूसरा महत्वपूर्ण पद होता है. बीना कुमारी मीना को झटका लगा है. उन्हें महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है. बीना के पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा.

BREAKING : एम देवराज बनाए गए नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव, रविन्द्र नायक को प्रमुख सचिव कृषि की जिम्मेदारी

लीना जौहरी की एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है. रविन्द्र को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक