मनीष मारू, आगर मालवा। भगवान शिव के पवित्र माह श्रावण के चौथे सोमवार को आस्था का सैलाब देखने को मिला। लोग भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखे। सुबह से ही देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाएं दिनभर हाथों में पूजा की थाल लिए शिवालयों की ओर जाते दिखे। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ भगवान भोले नाथ की पूजा-अर्चना की। कहीं कहीं पर महादेव की सवारी भी निकाली गई।
इसी कड़ी में शहर में आज प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी ठाठ बाट के साथ निकाली गई। शाही सवारी में करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल हुए। सवारी मार्ग में सैकड़ों स्वागत मंच बनाए गए हैं, जहां लोगों ने भगवान शिव की सवारी का श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया। सवारी दोपहर 1.15 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छावनी नाका पहुंची, जहां से नगर भ्रमण की शुरुआत हुई। सवारी के जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेल प्रशासन ने महादेव को सलामी दी। इस वर्ष पहली बार पुलिस प्रशासन का बैंड भी बाबा बैजनाथ की सवारी में शामिल हुआ। सवारी के दौरान पुलिस वाले बैंड बाजे पर भक्ति गीत बजाते हुए आगे आगे चल रहे थे।
शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशीः सुसाइड नोट में पति का जिक्र, एक साल पहले हुई थी शादी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक