रिपोर्ट- अमित श्रीवास्तव, कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ में आंख के कैंसर से जूझ रहे पांच साल के मासूम के पिता ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है। मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत चौघडा में रहने वाले केशव यादव ने बेटे रूपेश यादव का तीन साल पहले आंख में कैंसर के चलते चेन्नई में आपरेशन कराया था, जहां टयूमर के कारण उसकी एक आंख निकाल गई थी। लेकिन अब टयूमर दूसरी आंख में भी फैल चुका है। ऐसे में उसे बचाने के लिए अब दूसरी आंख को भी निकालना होगा।
मनेन्द्रगढ के चौघडा में रहने वाले रूपेश यादव के पिता केशव यादव ने बताया कि उनके बेटे रूपेश को 3 वर्ष पूर्व एक आंख से दिखना बंद हो गया था, तब उन्होनें स्थानीय स्तर पर बच्चे का इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वे उसे लेकर वे चेन्नई गए जहां डाक्टरों ने बताया कि उसकी आंख में टूयमर है। जिसे निकालना बेहद जरूरी है। डाक्टरों के बताये अनुसार परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए और तब उसकी दाहिनी आंख का आपरेशन कर उसे बाहर निकाल दिया गया।
इस ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों तक रूपेश को थोडा बहुत दिखाई देता रहा, लेकिन दूसरे आंख में भी टयूमर दिखने से माता-पिता की परेशानी और बढ गई। तब कुछ लोगों की मदद से रायपुर के मेकाहारा में बच्चे की कीमोथैरपी शुरू हुई। हर 15 दिन में उसे कीमोथैरपी के लिए रायपुर ले जाना पडता है। इस बीच बीते सोमवार से उसकी हालत और खराब होने लगी और उसे सांस लेने में तकलीफ तथा झटके आने शुरू हो गए। दो दिनों तक स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायपुर ले जाने की सलाह दी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके यादव परिवार के पास रायपुर जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जनहित में की गई मदद की अपील को देखते हुए थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने स्टाफ के सहयोग 4 हजार रूपये नगद और रायपुर तक जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी मदद की। यदि आप भी इस परिवार की मदद करना चाहते हैं तो 7024855885 पर संर्पक कर सकते हैं।