Rajasthan News: जयपुर में अतिवृष्टि और जलभराव से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को राजधानी में जलभराव प्रभावित आवासीय योजनाओं का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जन आवास योजना प्रताप नगर सेक्टर- 26, कुंदनपुरा के गंगा मार्ग स्थित ध्वलगिरि आवास योजना सहित मानसरोवर व अन्य इलाकों की आवासीय योजनाओं का निरीक्षण किया।
आवासन आयुक्त ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति ना बने इसके लिए नालों को दुरुस्त रखने सहित सभी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने वर्तमान में जारी परियोजनाओं के काम में तेजी लाने एवं सामुदायिक भवनों का कार्य भी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
ने बताया कि वर्तमान में अतिवृष्टि की परिस्थितियों के चलते मंडल के समस्त तकनीकी कार्मिकों को अपने जोन के अधीनस्थ क्षेत्र का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए जल निकासी संबंधी जरूरी व्यवस्थाएं एवं इंतजाम दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों को आगामी आदेशों तक मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें
- R. Madhwan की Rehnaa Hai Terre Dil Mein हो गई थी फ्लॉप, अब एक्टर ने कहा- हर मंदिर में कामना की थी, लेकिन …
- ओडिशा सरकार ने आईएएस सुजाता आर. कार्तिकेयन के अवकाश विस्तार के अनुरोध को किया खारिज
- पेशाबकांड के पीड़ित की हत्या : शव कंधे पर लादकर ले गया आरोपी, CCTV कैमरे में हुआ कैद
- Budh Vakri: बुधवार के दिन ये उपाय करने से बुध होंगे प्रसन्न…
- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा हाल-चाल