Rajasthan News: जोधपुर. देश के सात राज्यों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी की घटना का खुलासा हुआ है. जोधपुर का एक युवक अवैध तरीके से ठगी के पैसे को डॉलर में बदलने का काम कर रहा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान, आरोपी ने पूरे देश में सक्रिय साइबर अपराध गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके बाद, महामंदिर थाना पुलिस इस गिरोह की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है.
महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से साइबर ठगी और उसके पैसे को जोधपुर में स्थानांतरित करने की शिकायत मिल रही थी. इस पर पुलिस ने निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ठाकुर विरेंद्र नगर मंडोर निवासी जयेश पुत्र बिठ्ठल हर्ष राजपुरोहित साइबर ठगी के पैसे को अवैध तरीके से डॉलर में बदल रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान, जयेश ने स्वीकार किया कि उसने देश के सात राज्यों में साइबर ठगी की है और ठगी के पैसे को जोधपुर में ही खपाया. वह लोगों के बैंक खातों को किराए पर ले रहा था.
4.30 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 से अधिक मामलों में 4 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 डेबिट कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 1 बैंक डायरी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.
ये खबरें भी पढ़ें
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या
- भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी, तलाश के लिए 4 टीमें गठित
- इश्क मिजाज टीचर: सरकारी स्कूल के मास्टर पर चढ़ा आशिकी का भूत, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा, फिर हो गया खेला…
- OPPO Pad 3 लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…
- Shree Cement में बड़ा हादसा, सेलो में मिली मजदूर की लाश…