पवन दुर्गम, बीजापुर. भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के बोदली के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों पर माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस ब्लास्ट में एक एसआई समेत तीन जवान घायल हो गए है. एक घायल जवान की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.
एएसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल हुए है. तीनों का इलाज भैरमगढ़ अस्पताल में चल रहा है. घायल जवानों में सफीक खान, मुन्ना मोडियाम- सहायक आरक्षक, कमल नारायण-सब इंस्पेक्टर शामिल है. घायल जवान मुन्ना मोडियाम को रेफर किया जा रहा है.