शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती घर से गायब हो गई, जिसके बाद परेशान होकर उसके परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब वह वापिस लौटी तो सभी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद आज जब वह बयान देने कलेक्ट्रेट पहुंची तो उसके परिजन भी पहुंच गए। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस तैनात करनी पड़ी।
दरअसल पीपल्या की रहने वाली 21 साल की युवती ने अपने ही दांगी समाज के लक्ष्मणपुरा निवासी युवक से करीब एक माह पहले शादी कर ली थी। लेकिन उसके परिजन इस सबसे अनजान थे जिसके बाद वे गुमशुदगी की शिकायत करने थाने पहुंचे थे। लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने उसकी तलाश कर युवती के बयानों के आधार पर उसे वन स्टॉप सेंटर छोड़ा था।
शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशीः सुसाइड नोट में पति का जिक्र, एक साल पहले हुई थी शादी
बयान देने कलेक्ट्रेट पहुंची तो परिजनों ने ले जाने की कोशिश की
राजगढ़ महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद आज जब युवती अपना बयान देने कलेक्ट्रेट पहुंची तो परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की लेकिन उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद मौके पर भारी बवाल हुआ। झूमा झटकी के बीच पुलिसकर्मी ने युवती को महिला बाल विकास कार्यालय में बंद कर दिया। युवती के परिजनों ने एक घंटे से अधिक देर तक हंगामा मचाया। इसकी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामला शांत हुआ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक