Rajasthan News: कोटा. सांगोद. बिजली का बिल जमा कराने के लिए अब विद्युत निगम के दफ्तरों में जाकर कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के लिए बिलों पर क्यूआर कोड सुविधा चालू की है. बिल पर अंकित क्यूआर कोर्ड को मोबाइल के जरिए स्कैन कर उपभोक्ता अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि अभी बिजली का बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत निगम कार्यालय या फिर ई-मित्र केन्द्रों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिलों पर क्यूआर कोड की सुविधा दी है. उपभोक्ता जैसे ही क्यूआर कोड को मोबाइल पर यूपीआई एप से स्कैन करेगा तो बिजली मित्र एप का पोर्टल खुलेगा. यहां बिल का के-नम्बर नम्बर डालते ही बिजली के भुगतान योग्य राशि आ जाएगी. उस पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
शिकायत के लिए भी क्यूआर कोड
उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतें भी क्यूआर कोड के जरिए दर्ज करा सकेंगे. निगम ने बिजली की शिकायतों के लिए भी बिजली के बिलों पर पीछे की तरफ एक क्यूआर कोड दिया है. जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर एक फॉर्मेट खुल जाएगा. जिसमें उपभोक्ताओं को अपने बिल का के-नम्बर और शिकायत भरकर सेंड करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता की शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएगी और उसे शिकायत रजिस्ट्रेशन नम्बर भी मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें
- न जान की परवाह, न कानून का डर: एक बाइक पर सवार हुए 5 युवक, चार बैठे तो एक को लटकाया, स्टंटबाजी का ये Video वायरल
- झोपड़ी में चल रहा नर्सरी का कार्यालय, मांग पर नहीं शासन-प्रशासन का ध्यान…
- छत्तीसगढ़ में पहली बार MMI नारायणा अस्पताल में अचेत मरीज की सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन की ‘Unsold XI’, किसी भी टीम को दे सकती है मात, वॉर्नर समेत ये धुरंधर शामिल…
- Sambhal Violence: राहुल गांधी कर सकते हैं संभल का दौरा, जिला प्रशासन में हड़कंप, सीमाएं सील