रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के चार दिन बाद भी कांग्रेस पार्टी प्रदेश का मुखिया तय नहीं कर पाई है. शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक के बाद पर्यवेक्षक खड़गे के निवास में चारों मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर असंतोष उभर के आने के बाद एक बार फिर राहुल गांधी के घर फिर भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ पीएल पुनिया पहुंच गए हैं. वहीं बैठक में सोनिया गांधी के भी पहुंचने की बात कही जा रही है. इससे उम्मीद की जा रही अब जो फैसला आएगा वह अंतिम होगा, जिसकी घोषणा रायपुर में की जाएगी.
दिल्ली में बदल रही परिस्थितियों के बीच शाम 5 बजे रायपुर में मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदारों के साथ तमाम नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक टल सकती है. गौरतलब है कि रायपुर में विधायकों की बैठक में सीएम पद के लिए नाम ऐलान के साथ ही प्रदेश की जनता को भी नाम से अवगत कराया जाएगा.