विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा मानसून में भी अपने शबाब पर है. भाजपा की तरफ से मंत्रियों की फौज मैदान में समीकरण साधने के लिए उतारी गई है. जिसकी निगहबानी खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपना सियासी अनुपात दुरुस्त करने पर जोर दे दिया है. लोकसभा चुनाव से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओ को चुनावी समर में प्रभारी बनाया है.
अखिलेश यादव ने अपने चाचा और सपा के संस्थापक सदस्य शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद लाल बिहारी यादव, चंद्रदेव यादव, इंद्रजीत सरोज और राजेंद्र कुमार को चुनाव की बैतरणी को पार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. शिवपाल यादव की जिम्मेदारी अंबेडकर नगर अंतर्गत कटेहरी विधानसभा की है. जिसके लिए उनको मुख्यमंत्री योगी को घेरने की रणनीति पर काम करना होगा. बता दें कि कटेहरी विधानसभा जीतने की जिम्मेदारी खुद CM ने संभाल रखी है.
इसे भी पढ़ें : उतर गया भूत ? सोशल मीडिया में BMW के साथ लड़के की फोटो देख लड़की ने कर ली शादी, ससुराल पहुंची तो उड़ गए तोते, अब…
इधर फैज़ाबाद (अयोध्या) के सांसद और सपा के पोस्टर बॉय अवधेश प्रसाद और बिहारी लाल यादव को मिल्कीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा की ओर से इन दोनों सीट को जीताने की जिम्मेदारी भी खुद मुख्यमंत्री ने संभाल रहे हैं.
पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ सदस्य चंद्रदेव यादव को करहल विधानसभा का प्रभार दिया गया है. इसी तरह वीरेंद्र सिंह सांसद को मझगवां, इंद्रजीत सरोज को फूलपुर और राजेंद्र कुमार विधायक को सीसामऊ की चुनावी रणनीति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक