MP Road Accident: मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बड़वानी जिले के सेंधवा में कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई गई। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर घालय हो गए। इधर, नरसिंहपुर जिले में एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई, वहीं बेटा घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस इन दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में कार सवार तीन की मौत

समीर शेख, बड़वानी। जिले के सेंधवा में स्थित जामली टोल प्लाजा के पास एक कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज पहुंचाया। लेकिन रास्ते में ही एक घायल बच्ची ने दम तोड़ा दिया। इधर, अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सेंधवा ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दाेनों शवों को कब्जे में लिया। बताया जा रहा कि कार सवार सेंधवा से इंदौर की ओर जा रहे थे। तभी वो टोल प्लाजा के पास हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वाहन की टक्कर से मां की मौत

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नेशनल हाईव स्थित कृष्णा होटल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि सिंगपुरगंजन गांव रहने वाले भरत कुर्मी अपनी मां राधारानी कुर्मी का नरसिंहपुर से इलाज करवा कर घर लौट रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हालांकि, पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m