राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्रियों (Minister) का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि कल उन्हें जिलों का प्रभार (Charge of districts) सौंप दिया जाएगा। किस मंत्री को किस जिले की जिम्मेदारी दी जाएगी इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिस्ट तैयार कर ली है।

घर से गायब हुई लड़की तो परेशान होकर थाने पहुंचे परिजन, इधर मांग में सिंदूर लगाकर लौटी बेटी तो उड़ गए होश, बयान देने आई तो तैनात करनी पड़ी पुलिस फोर्स

माना जा रहा है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सतना पर कद्दावर मंत्रियों की नजर है। इंदौर को लेकर नया फॉर्मूला लागू हो सकता है। साथ ही कई मंत्रियों को दो-दो जिलों की कमान मिलेगी। जिलों का प्रभार देने के साथ-साथ क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का भी ख्याल रखा जाएगा। मंत्रियों की विधानसभाओं से प्रभार वाले जिलों की अधिकतम दूरी 200 किलोमीटर तय हो सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m