शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बंदरों का आतंक है। बंदरों ने 12 लाेगों को काटकर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उत्पादी बंदरों को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उन्हें जंगलों में छोड़ा जाएगा।
दरअसल, शहर के परासिया क्षेत्र में 6 से 7 दिनों से बंदरों के आतंक से रहवासी दहशत में थे। बंदरों ने इतना आतंक मचा दिया था कि वो घरों में भी घुस जाते थे और नुकसान कर लोगों के साथ झूमाझपटी कर काट भी देते थे। बताया गया कि उसमें से एक बंदर पागल हो गया था। वह आने जाने वाले राहगीरों पर झपटकर उत्पाद मचा रहा था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदरों को रेस्क्यू किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि जंगलों में कम हो रहे पेड़ और तेजी से बढ़ रहा कंक्रीट कहीं न कहीं से जंगली जानवरों के निवास के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। यही वजह है कि जंगलों में रहने वाले जानवर अब तेजी से शहर की तरफ भाग रहे हैं। इसी वजह से शहरों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक