रायपुर-स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से जेट एयरवेज की उड़ाने बंद होने की खबर मिल रही है. जेट एयरवेज ने 10 फरवरी के बाद से रायपुर में टिकट की बुकिंग बंद कर दी है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि जेट फ्लाइट बंद करने वाली है. फ्लाइट बंद होने की जानकारी मिलने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. लेकिन जेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है. माना एयरपोर्ट प्रबंधन के बड़े अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
इस मामले पर राजधानी के व्यास ट्रेवल्स के सौरभ व्यास ने बताया कि जेट एयरवेज के द्वारा 10 फरवरी से बाद के उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी 10 फरवरी के बाद से बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी द्वारा इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं दी जा रही है. इसके अलावा एयरलाइंस ने फ्लाइट बंद होने की कोई लिखित जानकारी नहीं दी है.
वर्तमान में माना एयरपोर्ट से जेट की 4 उड़ानें संचालित हो रही है, जो कि दिल्ली-मुंबई के लिए उड़ान भरती है. फ्लाइट में वीवीआईपी व यात्रियों को बिजनेस क्लास की भी सुविधा दी जा रही है. अचानक फ्लाइट बंद करने की जानकारी से यात्रियों को झटका लगा है. दिल्ली से जेट की फ्लाइट सुबह 8.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचती है, और मुंबई से जेट की एक अन्य फ्लाइट सुबह 8.30 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचती है. ऐसे में जेट से मुबंई-दिल्ली के जरिए रायपुर आने के लिए यात्रियों को वंचित होना पड़ेगा.