भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन की बड़ी घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने निकायों के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब नगर निगम के महापौर को 26 हजार 400 रुपए मानदेय राशि मिलेगी। वहीं उन्होंने टीडीआर पोर्टल भी लॉन्च किया हैं। पढ़ें पूरी खबर
नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिए समय सारिणी जारी हो गई है। आगामी 11 सितंबर को वोटिंग और 13 सिंतबर को परिणाम की घोषणा होगी। पढ़ें पूरी खबर
हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर
अगर आप भी हवाई यात्रा करते तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब यात्रा से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। पहले यह समय 45 मिनट था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह व्यवस्था 20 अगस्त तक लागू रहेगी। ऐसे में जिन्हें हवाई सफर करना है, उन्हें नियमों का पालन करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
MP में पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच पटरी से उतरे
देश भर में रेल दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां बड़ा हादसा टल गया। इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक पैसेंजर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति स्टेशन से-मैसूर जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान वह पटरी से उतर गई। पढ़ें पूरी खबर
धार में CBI की RAID
मध्य प्रदेश के ‘नर्सिंग कॉलेज घोटाला’ मामले को लेकर एक बार फिर सीबीआई (CBI) ने शिकंजा कसना शुरू का दिया है। इसी सिलसिले में आज सीबीआई की एक टीम फिर धार पहुंची है। संजीवनी कॉलेज में फर्जीवाड़े के चलते यहां पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। जांच में न्यायाधीश और राजस्व की टीम भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
सत्ताधारी भाजपा कार्यसमिति सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह को भेजा जेल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में हंगामा और गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा कार्यसमिति सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को अटल बिहारी सुशासन संस्थान में भाजपा का कार्यक्रम चल रहा था। हीरेंद्र ने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा और अभद्रता शुरू कर दी। मौके पर प्रदेश के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर
15 अगस्त से स्टूडेंट्स गुड मॉर्निंग के बदले बोलेंगे जय हिंद
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा सरकार के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें 15 अगस्त से स्कूली बच्चे (स्टूडेंट्स) गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे। पढ़ें पूरी खबर
सागर में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय घेरने सड़कों पर निकले। लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की, जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट तोड़ने का प्रयास किया तो उन पर वाटर कैनन चलाकर खदेड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘ट्रैफिक मित्र अभियान’ के तहत कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने युवाओं को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया था. हालांकि, अभियान के कुछ दिनों बाद खुद इन नेताओं द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बिना हेलमेट कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव उनके पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: BJP विधायक नियमों की उड़ाई धज्जियां! महाकाल मंदिर के गर्भगृह में की पूजा-अर्चना, वीडियो वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल
टाइगर स्टेट में बाघों के शिकारी सक्रिय
मध्य प्रदेश में बाघों का शिकार करने वाले शिकारी सक्रिय हो गए हैं। 14 जुलाई को राजधानी भोपाल से 37 किलोमीटर दूर एक बाघ का शव बरामद हुआ था। उसके पंजे और नाखून भी गायब थे। सड़ चुके शव का पीएम कराया गया जिसके बाद जांच में जो खुलासा हुआ उससे अधिकारियों की नींद उड़ जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक