जालौन. सिरसा कलार थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला की उसके प्रेमी से शादी कराने का मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा महिला का नाबालिग प्रेमी उससे मिलने पहुंचा था. जहां घरवालों ने उसे पकड़कर शादी करा दी. जिसके मामला पुलिस के पास पहुंच गया. अब दोनों पक्षों की जांच चल रही है.
दरअसल, मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र ग्राम पिथउपुर का है. जहां 17 वर्षीय युवक का पड़ोस के गांव की 22 वर्षीय लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. पति से अनबन के चलते महिला यानी युवक की प्रेमिका मायके में ही रह रही थी. जिससे मिलने युवक आया था. जब महिला के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने नाबालिग को पहले पीटा और फिर कमरे में बंद कर दोनों की जबरन शादी करा दी. इसकी खबर नाबालिग के घरवालों को लगी. फिर मामला पुलिस तक पहंच गया.
पुलिस सोमवार को दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची. लड़के के परिजन पुलिस से उसके नाबालिग होने की बात करते रहे हैं. वहीं लड़की वालों ने शादी से इनकार करने पर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की बात कही. फिलहाल किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक