![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रुपए की लेन देन को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसमें एक भाई ने दूसरे पर गोली चलाकर खुद आत्महत्या कर की।
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में यह वारदात हुई। यहां रिटायर्ड हेड कॉन्सटेबल अल नूर का परिवार रहता है। अल नूर 2006 में पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए थे। इस परिवार में उनके दोनों बेटे, प्रवेश शेख और जावेद शेख, उनके साथ रहते हैं। दोनों ने शादी नहीं की है और अक्सर पैसों को लेकर आपस में विवाद करते रहते थे।
आज विवाद के दौरान, बड़े भाई प्रवेश ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से छोटे भाई जावेद को सीने में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जावेद को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि प्रवेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
कुंडेश्वर धाम में नहाने के दौरान डूबा UP का भक्त, SDRF और गोताखोर तलाश में जुटे, अचानक रोका रेस्क्यू
पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। DCP विनोद मीणा ने बताया कि पारिवारिक विवाद और पैसे के कारण यह वारदात हुई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक