Rajasthan News: अब प्रदेश के 72 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 81 लाख बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण मोबाइल एप्प के जरिए किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल मे राजकीय विद्यालयों मे पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
इस एप्लीकेशन के जरिए 70 प्रश्नों के आधार पर पेपरलेस सर्वेक्षण कर छात्रों में रोग की पहचान कर सलाह दी जा सकेगी। बता दें कि ये सर्वेक्षण 31 अगस्त तक प्रदेश के स्कूलों में किया जाएगा।
इसी के साथ ही शिक्षा मंत्री राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल शासी परिषद की 100वीं साधारण सभा में भी शामिल हुए। सभा में फैसला लिया गया कि मंडल विद्यालयों में संचालित वाचनालयों और पुस्तकालयों में छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाना और उनके सर्वांगीण विकास में सहायता करना है।
आपको बता दें कि वर्ष 1956 में स्थापित पाठ्यपुस्तक मंडल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाता है।
ये खबरें भी पढ़ें
- लखनऊ में कोहरे का कहर: सुबह की फ्लाइट दोपहर में भरी उड़ान, यात्री परेशान
- MP Vyapam scam: न लिखित परीक्षा दी न फिजिकल टेस्ट, बन गए पुलिस कांस्टेबल, अब CBI कोर्ट ने 7 आरोपियों को सुनाई सजा
- डिप्टी CM अरुण साव ने किया मुंगेली व्यापार मेला का शुभारंभ, बोले- यह सिर्फ व्यापार का मंच नहीं, बल्कि मुंगेली की पहचान बन गया है
- Maharashtra CM: महाराष्ट्र में CM पर किचकिच जारी…. अजित पवार ने देवेन्द्र फडणवीस पर जताई सहमति, अजित के फैसले से शिंदे गुट हुआ नाराज
- रतलाम में दरगाह पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने की कार्रवाई, फोरलेन बनने का रास्ता हुआ साफ