Rajasthan News: राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अधीन संचालित समस्त जिला एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग तथा समन्वय के उद्देश्य से 13 एवं 14 अगस्त को राज्य स्तर से गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने इस संबंध में आदेश जारी कर अधिकारियों को संभाग एवं जिले आवंटित किए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से गठित टीम के अधिकारी इन भण्डार गृहों में जल भराव, सीलन, साफ-सफाई एवं नवीन निर्माण की वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही, भण्डार गृहों के अधिकारी, कर्मचारी, पैकर्स एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति, संबंधित जिलों में जलजनित बीमारियों के उपचार में उपयोग में आने वाली दवाओं की उपलब्धता आदि की स्थिति का भी गहन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अधिकारी प्रदेशभर में तेज बारिश के दृष्टिगत औषधि भण्डार गृहों में दवाओं के रख-रखाव की स्थिति जाचेंगे। साथ ही, मौसमी बीमारियों को देखते हुए दवाओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति की जानकारी भी लेंगे और वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।
निरीक्षण के लिए विशेषाधिकारी राजेन्द्र सिंह को जोधपुर, कार्यकारी निदेशक (प्रोक्योरेमेन्ट) हरीश लालवानी को उदयपुर, कार्यकारी निदेशक (वित्त) राजू सूद को अजमेर, कार्यकारी निदेशक (लॉजिस्टिक) डॉ. कल्पना व्यास को दौसा, कार्यकारी निदेशक (ईपीएम) आकाश आल्हा को कोटा, अतिरिक्त निदेशक (आईटी) विक्रम सिंह सांखला को पाली, एजीएम लॉजिस्टिक डॉ. रोहित कुमार मीणा को बांसवाड़ा, एडीसी गुणवत्ता नियंत्रण डॉ. अशोक गुणावत को बीकानेर, औषधि नियंत्रण अधिकारी दीपक शर्मा को सीकर एवं स्टेट नोडल ऑफिसर इन्वेंट्री मैनेजमेंट डॉ. प्रेमसिंह को जयपुर संभाग आवंटित किया है। ये अधिकारी जोनल हैडक्वार्टर पर स्थित जिला एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृह के साथ ही संभाग के अन्य जिला भण्डार गृह का भी निरीक्षण करेंगे।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे
प्रबंध निदेशक ने बताया कि राज्य में अतिवृष्टि की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निगम के समस्त अनुभाग अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों एवं जिला औषधि भण्डार गृहों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना सक्षम स्वीकृति के वे अवकाश पर नहीं जाएं और ना ही मुख्यालय छोड़ें।
इससे पहले सोमवार प्रातः राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने जिला औषधि भण्डार गृह, जयपुर-प्रथम एवं द्वितीय तथा मेडिकल कॉलेज औषधि मण्डार गृह, जयपुर का निरीक्षण किया। ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश की स्थिति को देखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि औषधि भण्डार गृहों में जल भराव एवं सीलन की स्थिति पैदा ना हो। इसके लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। निगम मुख्यालय पर इन समस्याओं के निवारण के लिए 24X7 अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।
प्रबंध निदेशक ने भण्डार गृह में रखी औषधियों का उचित एवं नियमानुसार भण्डारण करने के भी निर्देश दिए ताकि वायु में आर्द्रता से औषधि की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव न पड़े। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों को राजकीय अवकाश के दिन भी भण्डार गृह में कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मौसमी बीमारियों से संबंधित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया।
ये खबरें भी पढ़ें
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब
- Ola की AI कंपनी ‘कृत्रिम’ को 134 करोड़ का निवेश, लेकिन अब तक नहीं हुई एक रुपये की कमाई…
- Motihari Accident: मोतिहारी में भीषण हादसा, एक शिक्षक की मौत, 3 शिक्षिका गंभीर रूप से घायल