Elon Musk interviewed Donald Trump: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी (Trump return on X) हो गई है। 3 साल बाद ट्रंप की एक्स पर कमबैक हुआ है। X के मालिक एलॉन मस्क के साथ लाइव इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कैम्पेन वीडियो पोस्ट किया था। इस दौरान उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने खुद लिया। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कमला हैरिस (Kamala Harris) पर जमकर निशाना साधा।

तुर्की की सड़कों पर 18 साल के ‘नाजी’ लड़के का आतंक, मस्जिद के बाहर कई लोगों के सीने में घोंपा खंजर, हमले का किया Live Streaming- Knife Attack in Turkiye

मस्क को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो जो बाइडन से भी अधिक अयोग्य हैं। उन्होंने डेमोक्रेट्स पर भी हमला करते हुए कहा, जबरन ही बाइडन को व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है। उन्हें जबरन ही राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर किया गया है।

3 लाख डॉक्टर हड़ताल परः कोलकाता कांड के बाद उबाल, FAIMA का आज से देशभर में OPD सेवाएं बंद करने का ऐलान- 3 lakh Doctors On Strike

इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘बाइडन के कार्यकाल में कमला हैरिस बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं, इसके बाद वो बॉर्डर संकट को नहीं रोक नहीं पाईं। वो बॉर्डर को बंद नहीं सकी, जिस वजह से पूरी दुनिया से अपराधी अमेरिका में आ गए हैं। दूसरे देशों के लोग ऐसे लोगों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं और अमेरिका में ड्रग डीलर हमारे बॉर्डर में घुस रहे हैं. वो हर तरफ से आ रहे हैं।

Pocso Act: महिला आरोपियों पर भी चलेगा पॉक्सो एक्ट, दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, कहा- ‘he’ का मतलब सिर्फ पुरुष नहीं, जानें पूरा मामला- Delhi High Court

इससे पहले इंटरव्यू के दौरान टेक्निकल दिक्कत भी आई। डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू से पहले एलॉन मस्क को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने एक्स पर दी। इसकी वजह से दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से इंटरव्यू में 45 मिनट की देरी हुई। इसके लिए मस्क ने साइबर हमलावरों (DDOS attack) को जिम्मेदार ठहराया है।

एलन मस्क ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ 

डोनाल्ड ट्रंप की ‘हिम्मत’ की तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘बहादुरी कभी झूठी नहीं होती है। इंटरव्यू के दौरान मास्क ने कहा कि कमला हैरिस और जो बाइडन अमेरिका के दुश्मनों को डरा नहीं पाए हैं।

Sadanand Saraswati: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का खून खौला, मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग- Bangladesh Violence

ट्रंप की ट्विटर (X) पर वापसी

बता दें कि 2021 में यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप के ट्विटर अकांउट पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे मस्क के अधिग्रहण के बाद अब X के नाम से जाना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने तब ट्रुथ सोशल नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। पिछले साल अकाउंट रिस्टोर होने के बाद भी ट्रंप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतने सक्रिय नहीं थे और अपने पोस्ट के लिए ट्रुथ सोशल का इस्तेमाल करते थे। अकाउंट का सस्पेंशन हटाए जाने के बाद X पर ट्रंप ने पहली पोस्ट अगस्त 2023 में की थी, जिसमें उन्होंने मगशॉट वाली एक तस्वीर शेयर थी, जिस पर ‘Election Interference Never Surrender’ लिखा हुआ था।

हिंडनबर्ग का ‘हिडन’ मंसूबा: आखिर क्यों अडानी ग्रुप के पीछे पड़ा है Hindenburg, जानिए खुलासे की आड़ में किस तरह ‘शॉर्ट सेलिंग’ से हिंडनबर्ग कर रहा अरबों की कमाई

क्या होता है DDoS अटैक

डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) अटैक एक टारगेटेड सर्वर, सर्विस या नेटवर्क के नॉर्मल ट्रैफिक नुकसान पहुंचाने का एक तरीका है, जिसके तहत टारगेट या उसके आसपास के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को इंटरनेट ट्रैफिक के जाल से प्रभावित किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, “DDoS हमले के दौरान, बॉट्स या बॉटनेट की एक सीरीज, HTTP अनुरोधों और ट्रैफिक के साथ एक वेबसाइट या सेवा को बाढ़ देती है। अनिवार्य रूप से किसी हमले के दौरान कई कंप्यूटर एक कंप्यूटर पर हमला करते हैं और वैध यूजर्स को बाहर कर देते हैं। इसके नतीजन प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाली कोई सेवा या स्ट्रीमिंग में देरी हो सकती है या कुछ वक्त से लिए बंद हो सकती है।

8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़,  देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H