लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इन 10 सीटों में हॉट सीट की बात करें तो फैजाबाद लोकसभा की मिल्कीपुर विधानसभा सीट है। इस सीट पर उपचुनाव के तैयारियों की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली है। ताकि लोकसभा चुनाव की हार का बदला लिया जा सके। वहीं समाजवादी पार्टी ने CM योगी के सामने फैजाबाद से सांसद अवदेश प्रसाद को कमान सौंपी है। इसके अलावा लाल बिहारी यादव को भी मिल्कीपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज कर संसद पहुंचे। जिसके बाद अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई। जहां उपचुनाव होने हैं। लोकसभा इलेक्शन के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी फैजाबाद सीट जीत के बाद आश्वस्त है कि यह जीत दोहरा पाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी फैजाबाद लोकसभा सीट की हार का हिसाब मिल्कीपुर सीट से बराबर करना चाहती है।
ये भी पढ़ें: UP में उपचुनाव की तैयारीः 10 सीटों पर होगा By Election, CM योगी और डिप्टी सीएम मौर्य को मिली इन सीटों की जिम्मेदारी
सीएम योगी ने अभी हाल ही में दो बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने खुद अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तैयारियों की जिम्मेदारी ली है। ताकि दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को हराकर लोकसभा चुनाव की हार का जवाब दिया जा सके, लेकिन इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत की राह आसान नहीं रहने वाली है। क्यों कि लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त दी थी। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अवधेश प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी है।
मिल्कीपुर विधानसभा का इतिहास
मिल्कीपुर विधानसभा सीट 1967 में वजूद में आई। आजादी के बाद से अब तक यहां तीसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है। साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई। उससे पहले यह सामान्य सीट हुआ करती थी।
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में भाजपा को मात देने सपा की टीम तैयार, पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को मिला विधानसभा का प्रभार
इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, जनसंघ और सीपीआई जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। इस सीट पर सबसे ज्यादा सपा-लेफ्ट 4-4 बार जीतने में सफल रही। कांग्रेस तीन बार, बीजेपी दो बार, जनसंघ और बसपा एक-एक बार जीतने में सफल रही हैं।
2 बार विधायक बने अवधेश प्रसाद
साल 2012 में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद विधायक बने, लेकिन 2017 का चुनाव हार गए। 2022 में दोबारा से मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में अवधे प्रसाद ने फैजाबाद से सांसद का चुनाव जीता, जिसके बाद से यह सीट रिक्त हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक