Bihar Politics: केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) 3.0 के दो महीने पूरे हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) अब भी JDU चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर डोरे डालने नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस आए दिन नीतीश कुमार के NDA से अलग होने और केंद्र से BJP की सरकार गिरने का दावा करती है। वहीं एक बार फिर से कांग्रेस ने BJP और JDU के रिश्ते को लेकर बड़ा दावा (Congress claim on Modi government) किया है। औरंगाबाद से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह (Anand Shankar Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो केंद्र की सरकार गिरा सकते हैं।
दरअसल कांग्रेस विधायक सह बक्सर प्रभारी आनंद शंकर सिंह बीते सोमवार (12 अगस्त) को बक्सर पहुंचे थे। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बयान दिया।
आनंद शंकर सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी की सरकार में नीतीश कुमार (जेडीयू) भी शामिल हैं। आरा की धरती से देश के प्रधानमंत्री ने 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन वह हवा-हवाई बनकर रह गया। आज बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. केंद्र सरकार और बिहार की सरकार पूरी तरह झूठ बोल रही है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार को क्या मिला यह हम लोग पूछ रहे हैं। अब 52 हजार करोड़ के पैकेज का नया शिगूफा छोड़ा जा रहा है। यह धरातल पर उतरेगा या हवा हवाई की तरह हवा में उड़ जाएगा, इसलिए हम लोग चिंतित हैं। अगर बात विशेष राज के दर्जा की है, तो पैकेज की क्या बात है, विशेष राज्य का दर्जा दें।
विशेष राज्य की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी राज्य व्यापी आंदोलन
बता दें कि इस बार भी बुहार को विशेष राज्य देने की जदयू की मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने इंकार कर दिया था। हालांकि बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषनाएं की। पैकेज को कांग्रेस लॉलीपॉप बता रही है। इसे लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य व्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आनंद शंकर सिंह ने यह बातें कहीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें