Bihar Politics: केंद्र में मोदी सरकार (Modi government) 3.0 के दो महीने पूरे हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस (Congress) अब भी JDU चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर डोरे डालने नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस आए दिन नीतीश कुमार के NDA से अलग होने और केंद्र से BJP की सरकार गिरने का दावा करती है। वहीं एक बार फिर से कांग्रेस ने BJP और JDU के रिश्ते को लेकर बड़ा दावा (Congress claim on Modi government) किया है। औरंगाबाद से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह (Anand Shankar Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो केंद्र की सरकार गिरा सकते हैं।





Rahul Gandhi: शेयर मार्केट से राहुल गांधी हर महीने कर रहे बंपर कमाई, जबरदस्त बढ़ा मुनाफा, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट- Share Market

दरअसल कांग्रेस विधायक सह बक्सर प्रभारी आनंद शंकर सिंह बीते सोमवार (12 अगस्त) को बक्सर पहुंचे थे। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बयान दिया।

हलाला की औलाद हो तुम लोग…भारत की बुराई सुन भड़का कैब ड्राइवर, पाकिस्तानी युवक और उसकी प्रेमिका को आधी रात को बीच सड़क पर धक्के मारकर कैब से उतारा – Delhi Cab Driver Viral Video

आनंद शंकर सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी की सरकार में नीतीश कुमार (जेडीयू) भी शामिल हैं। आरा की धरती से देश के प्रधानमंत्री ने 1 लाख 25 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन वह हवा-हवाई बनकर रह गया। आज बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. केंद्र सरकार और बिहार की सरकार पूरी तरह झूठ बोल रही है।

तुर्की की सड़कों पर 18 साल के ‘नाजी’ लड़के का आतंक, मस्जिद के बाहर कई लोगों के सीने में घोंपा खंजर, हमले का किया Live Streaming- Knife Attack in Turkiye

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार को क्या मिला यह हम लोग पूछ रहे हैं। अब 52 हजार करोड़ के पैकेज का नया शिगूफा छोड़ा जा रहा है। यह धरातल पर उतरेगा या हवा हवाई की तरह हवा में उड़ जाएगा, इसलिए हम लोग चिंतित हैं। अगर बात विशेष राज के दर्जा की है, तो पैकेज की क्या बात है, विशेष राज्य का दर्जा दें।

विशेष राज्य की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी राज्य व्यापी आंदोलन

बता दें कि इस बार भी बुहार को विशेष राज्य देने की जदयू की मांग को केंद्र की मोदी सरकार ने इंकार कर दिया था। हालांकि बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषनाएं की। पैकेज को कांग्रेस लॉलीपॉप बता रही है। इसे लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से राज्य व्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आनंद शंकर सिंह ने यह बातें कहीं।

8 भक्तों की मौतः सावन सोमवारी पर बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ में गिरे लोगों के ऊपर से दौड़ गई भक्तों की भीड़,  देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें- Jehanabad Siddheshwarnath Temple

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H