गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सबलगढ़ तहसील के टोंगा गांव में प्राचीन तालाब में बनी मिटटी की दीवार टूट गई है। इस कारण दो दर्जन से अधिक गांव के आसपास खेतों में पानी भर गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ घरों में भी जा घुसा है।
हरसी बांध का बढ़ा जलस्तरः आस पास के दो दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट जारी, जल संसाधन विभाग ने कराई मुनादी
इधर घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है और जांच कर रहे हैं। फिलहाल अधिकारी जेसीबी की मदद से चंबल नहर में पानी डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं तालाब के आसपास बसे गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
बिजली के खंभे से टूट कर गिरा तार, डॉक्टर की मौत, 2 लोग झुलसे
बता दें कि ये पूरा मामला सबलगढ़ तहसील के टोंगा गांव का है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश से होने से डैम और तालाब लगभग पूरी तरह से भर चुके है। वहीं बरगी, कोलार समेत कई डैमों के पानी को भी छोड़ा गया है। ऐसे में मुरैना में प्राचीन तालाब में बनी मिट्टी की दीवार टूटने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक