Himanta Biswa Sarma On Meghalaya University of Science and Technology: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से मेघालय की साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी पर निशाना साधा है। असम मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग का आर्किटेक्चर देखकर मुझे ‘मक्का’ (Mecca) की याद आती है। इसके गुंबद वाले गेट ‘जिहाद’ (Jihad) के निशान हैं। असम सीएम ने कहा कि मेघालय का ये शिक्षण संस्थान शिक्षा को बर्बाद कर रहा है।
बता दें कि मेघालय में मौजूद इस यूनिवर्सिटी को एक फाउंडेशन के जरिए चलाया जा रहा है, जिसे महबुबुल हक नाम के एक बंगाली मुस्लिम ने शुरू किया था। महबुबुल हक ‘साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी’ के चांसलर हैं।
दरअसल हिमंत बिस्वा सरमा ने कोई पहली बार साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी पर आरोप नहीं लगाया है। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी पर ‘बाढ़ जिहाद’ (flood jihad) करने आरोप लगाया था। सरमा ने इस महीने की शुरुआत में गुवाहाटी में अचानक आई बाढ़ के लिए यूनिवर्सिटी के कंस्ट्रक्शन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि मेघालय के री-भोई जिले में स्थित यूनिवर्सिटी ने वनों की और पहाड़ियों की कटाई की, जिसकी वजह से अचानक बाढ़ आ गई।
यूनिवर्सिटी में जाना शर्मनाक: हिमंत बिस्वा सरमा
यूनिवर्सिटी के मेन गेट के ऊपर तीन गुंबदों का जिक्र करते हुए सरमा ने दावा किया कि ये मक्का और मदीना जैसा दिखता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “वहां जाना शर्मनाक है, आपको ‘मक्का’ के नीचे जाना होगा। हम कह रहे हैं कि वहां एक नामघर (सामुदायिक प्रार्थना कक्ष) भी होना चाहिए. ‘मक्का-मदीना’, चर्च, तीनों बनाओ। वहां उन्होंने एक ‘मक्का’ रखा है। उन्हें नामघर बनाने दीजिए, चर्च बनाने दीजिए. हम तीनों के नीचे चलेंगे, एक के नीचे क्यों चलेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें