चंडीगढ़ पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, और इसे लेकर प्रमुख शहरों में रिहर्सल की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी 13 अगस्त को रिहर्सल होगी. पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, 13 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक कुछ सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगी.
पुलिस के मुताबिक, पंजाब राज भवन से सेक्टर 5, 6 और 7, 8 चौक से सेक्टर 4/5 और 8/9 चौक की ओर जाने वाली सड़कें बंद रहेंगी. इसके अलावा, सेक्टर 1/3/4 ओल्ड बैरिकेड चौक से बार मेमोरियल, बोगनविलिया गार्डन तक का मार्ग भी बंद रहेगा. रिहर्सल की तैयारी पूरी कर ली गई है. बोगनविलिया से परेड सेक्टर 17 पहुंचेगी. बार मेमोरियल सेक्टर 3 से वापस आकर पुराना बैरिकेड चौक से होते हुए यह परेड मध्य मार्ग पर मटका चौक, फिर सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट से होते हुए जन मार्ग पर परेड ग्राउंड सेक्टर 17 पहुंचेगी. इस दौरान भी ये सड़कें बंद रहेंगी.
चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस समय इन रास्तों से न गुजरें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. इस बार चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया झंडा फहराएंगे. यह पहली बार होगा जब कटारिया चंडीगढ़ के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले चंडीगढ़ के पूर्व प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने झंडा फहराया था. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड के कारण ये सड़कें फिर से बंद रहेंगी.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई