प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. राजनांदगांव जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मानपुर में माओवादियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश की. मानपुर ब्लॉक अंतर्गत मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम सहपाल से महज एक किमी की दूरी पर माओवादियों ने आईईडी ब्लॉस्ट किया. हालांकि इस ब्लॉस्ट की चपेट में कोई भी जवान नहीं आया. पूरी सर्चिंग पार्टी सुरक्षित है. लेकिन इस वारदात को अंजाम देकर लाल सेना ने इलाके में अपनी तगड़ी मौजूदगी और खतरनाक मंसूबे को जाहिर कर दिया है.
बता दें कि मानपुर मुख्यालय से महज चार किमी दूर ग्राम बसेली स्थित पुलिस कैम्प से मदनवाड़ा क्षेत्र की तरफ आईटीबीपी और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. जैसे ही सर्चिंग पार्टी कैम्प से एक किमी दूर स्थित ग्राम सहपाल को क्रास करके आगे बढ़ी. सहपाल से करीब एक किमी दूरी पर घाट लगाए बैठे माओवादियों ने बम विस्पोट कर दिया. इससे पहले की जवान सम्हल पाते माओवादी जंगल की तरफ फरार हो गए.
विस्फोट की साजिश
ग्राम सहपाल में केंद्र स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन था. ब्लॉस्ट की घटना शाम करीब साढ़े 5 से 6 बजे के मध्य की बताई जा रही है. बता दें कि घटना के कुछ देर पहले ही सहपाल में खेल की समाप्ति के बाद समापन समारोह चल रहा था. सारे स्कूली बच्चे व स्टाफ तथा ग्रामीण खेल के मैदान में पुरस्कार वितरण में मशगुल थे. इसी दौरान मैदान से करीब एक किमी दूर बम ब्लॉस्ट हुआ.