रणधीर परमार, छतरपुर। जिले के राजनगर तहसील के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुएं में डूबने से 10 माह की मासूम बेटी और मां की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भेजा।

मुरैना की छवि बदल रही महिलाएंः चंबल की ड्रोन दीदी सुनीता व खुशबू का पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मान

झमटुली गांव में पूर्णिमा पति कमलेश प्रजापति 26 साल, 10 माह की बच्ची माधुरी को लेकर खेत में निदाई कर रही थी, तभी बच्ची खेलते खेलते कुएं के पास पहुंची और गिर गई। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर मां पहुंची और बिना देर किए मासूम को बचाने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पति कमलेश जब काम से घर लौटा पत्नी एवं बच्ची को नहीं देखा तो दोनों को ढूंढ़ने खेत पर पहुंचा। कुएं में देखा तो बच्ची का शव और पत्नी की चप्पल दिखी। जिसकी सूचना रात में ही बमीठा पुलिस को दी गई। बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया, वहीं आज सुबह पूर्णिमा के शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार घटनास्थल की जांच की। नायब तहसीलदार ने शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है।

संघ की किताब पढ़ने के बाद धार्मिक स्थलों भ्रमण करेंगे स्टूडेंट्सः उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को दिए निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m