Rajasthan News: देर रात करीब 11:30 बजे उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक ट्रेलर ने बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मरने वालों में दो सगे भाई थे. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शवों को कुराबड़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखा गया. मृतकों के परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी होने तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मौके पर तहसीलदार बिजेंद्र सिंह और जिला परिषद सदस्य मदन सिंह कृष्णावत भी पहुंचे.
इस हादसे में लालपुरा निवासी अजय (20), बुढल गांव निवासी पुष्कर (24) और युवराज (20) की जान चली गई. तीनों शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर से दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे. ट्रेलर उदयपुर से कुराबड़ होते हुए लसाड़िया की ओर जा रहा था, जब उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. पुष्कर बीएसटीसी उत्तीर्ण कर सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था, अजय बीए अंतिम वर्ष में था, और युवराज भी अपनी पढ़ाई कर रहा था. पुष्कर और युवराज चचेरे भाई थे और तीनों आपस में गहरे दोस्त थे. पुष्कर के पिता आरएसी बटालियन अलवर में तैनात हैं, जबकि युवराज के पिता घरों में रंगाई का काम करते हैं. अजय के पिता भैरूलाल मीणा डंपर चलाते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें
- सुनापुर बीच पर 15 फीट लंबी ब्लू व्हेल शार्क की मौत, उम्र और थकावट बनी वजह
- Gold Price Today Update: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए क्या है लेटेस्ट प्राइस…
- Bihar News: बक्सर में पहले रोका बाल विवाह, अब एसडीएम की पहल पर की आर्थिक मदद
- Odisha News: माझी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 12,156 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्ताव पेश…
- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?