अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवत मान 15 अगस्त को खन्ना के गांव ईसड़ू पहुंचेंगे और शहीद करनैल सिंह ईसड़ू को श्रद्धांजलि देंगे. वे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इस कारण अनाज मंडी ईसड़ू में एक हेलिपैड बनाया जा रहा है. शहीद का बुत हेलिपैड से लगभग 200 मीटर दूर है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का काफिला हेलिपैड से शहीद के बुत तक जाएगा और वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है.
गांव ईसड़ू, जो गोआ की आज़ादी के महान शहीद करनैल सिंह का पैतृक गांव है, में हर साल 15 अगस्त को शहीदी समागम आयोजित किया जाता है. मुख्यमंत्री मान इस अवसर पर शहीद के बुत पर फूलों की माला अर्पित करेंगे और उनकी पत्नी को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर दिन एक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहा है. हाल ही में, लुधियाना रेंज की DIG धनप्रीत कौर ने सुरक्षा का जायजा लिया. हेलिपैड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और शहीद के बुत तक जाने वाले मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. इस मार्ग पर किसी को भी आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.
इसके अलावा, अन्य राजनीतिक पार्टियां भी 15 अगस्त को खन्ना के मलेरकोटला रोड पर स्थित गांव ईसड़ू में शहीदी कांफ्रेंस आयोजित करेंगी. कांग्रेस की ओर से पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा उपस्थित हो सकते हैं. वहीं, सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल से आ सकते हैं.
पुलिस ने होटलों की भी जांच की है और 15 अगस्त के लिए कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. इस दिन खन्ना से मलेरकोटला की ओर जाने वाली ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. पुलिस मंगलवार शाम तक डायवर्जन का नक्शा जारी करेगी.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई