Ajit Pawar On Supriya Sule And Sunetra Pawar: इस वर्ष नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले पार्टियों के बीच शह-मात के खेल शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव में कोई खास प्रदर्शन नहीं करने वाले अजित पवार विधानसभा चुनाव में अपने जमीन को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसके लिए अजीत यात्रा निकाल रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान ही अजित पवार ने एक ऐसी बात बोल दी कि जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। पवार ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक गलती का जिक्र किया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में बहन के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं।
बता दें कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने चुनाव लड़ा था। सुप्रिया सुले को जीत मिली थी।
महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इसी बीच अजित पवार राज्यव्यापी ‘जन सम्मान यात्रा’ पर निकले हैं। पवार नेमीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति को घर के भीतर नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं। मैंने अपनी बहन के खिलाफ सुनेत्रा को मैदान में उतारकर गलती की। ऐसा नहीं होना चाहिए था। लेकिन (एनसीपी के) संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया था. लेकिन अब मुझे लगता है कि यह एक गलत फैसला था।
सुप्रिया सुले ने दिया रिएक्शन
अजित पवार के इस बयान पर अब शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले ने इस बयान पर कहा कि उन्हें इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने टीवी नहीं देखा है। वहीं, कांग्रेस नेता मानिकराव ने कहा कि धीरे-धीरे अजित पवार को अपनी सभी गलतियों का एहसास होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें