रायपुर। धरसींवा में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे को लेकर बवाल बड़ गया गया। धरसींवा पुलिस ने आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल, रामगुलाल सिंह और गिरधर साहू को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। क्रांति सेना के नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा विधायक देवजी भाई पटेल के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटें है। बीते दिनों इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरसींवा में क्रांति सेना के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था।
वहीं क्रांति सेना  की ओर से गिरफ्तारी को भाजपा की ओर से दवाबपूर्ण की गई कार्रवाई बताया जा रहा है। क्रांति सेना की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एक माह पूर्व ही धरसीवां क्षेत्र के देवी स्पात कंपनी में मजदूर महिलाओं से वहां के 2 प्रबंधक ने छेड़छाड़ किया था। जिसका विरोध वहीं के एक इंजीनियर चंद्रहास साहू ने किया था, उसके बाद से कंपनी मालिक अग्रवाल बंधु ने बाहर से गुंडा बुलाके दोपहर का खाना खा रहे मजदूरों व चंद्रहास साहू के ऊपर डंडे व सरिया से ताबड़तोड़ हमला किया। जिससे गुस्साए आस-पास के ग्रामीणों ने जवाबी कारवाई की, तो कंपनी ने वहां के मजदूरों की छटनी करना शुरू कर दिया था। छत्तीसगढ़िया संगठन इस तरह से किसान-मजदूरों की आवाज न बने इसलिए अब षड्यंत्रपूर्वक अपने सत्ता, प्रसाशन में पैठ व क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत सेना के मुखिया लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा के गिरफ्तार करवाया है।