बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में एक डेढ़ महीने के मासूम बच्चे की खतना के दौरान मौत हो गई है, जिसे लेकर परिजनों ने नाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के निवासी रफीक अहमद के घर में हाल ही में पोते अरफान का जन्म हुआ था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था. अरफान के डेढ़ महीने का होने पर 11 अगस्त को परिजनों ने तिसुआ के रहने वाले नाई कबीर को बच्चे का खतना करने के लिए बुलाया. नाई ने खतना किया, लेकिन इसके बाद बच्चे के नाजुक अंग से खून बहना बंद नहीं हुआ. खून बहने की अधिक मात्रा के कारण अरफान की हालत खराब हो गई.
इसे भी पढ़ें – करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
परिजनों ने तुरंत बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अरफान की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों ने नाई कबीर के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी थाना में शिकायत दी. पुलिस ने नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक