2 करोड़ के झूले पर विराजेंगे रामलला, हीरे-पन्ने जड़ित पहनेंगे मुकुट
रामनगरी अयोध्या में झूलोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, ये आयोजन 19 अगस्त तक जारी रहेगा
इस अवसर पर रामलला सदन में भगवान रामलला के लिए एक विशेष झूला तैयार किया गया है
जिसे वृंदावन के 10 कलाकारों ने एक साल की मेहनत से बनाया है
इस झूले की लागत करीब 2 करोड़ रुपए है, जिसमें 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है
झूला 10 फीट ऊंचा, 8 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा है
इसे देवी-देवताओं की आकृतियों और सोने से नक्काशी के साथ सजाया गया है
साथ ही, गुजरात में तैयार किए गए विशेष सोने-चांदी और हीरे से बने मुकुट को भी पहनाया जाएगा
2 करोड़ के झूले पर विराजेंगे प्रभु श्रीराम: 140 किलो चांदी, 700 ग्राम सोने से बना रामलला के लिए झूला, इस राज्य का बना मुकुट भी करेंगे धारण
Learn more