Rajasthan News: बाड़मेर. राजस्थान के लीलसर गांव में हाल ही में एक ही रात में दर्जनों हिरणों के शिकार की खबर आई है. स्थानीय लोगों ने घने पेड़ों के बीच हिरणों के शव देखे और तुरंत वन विभाग और वन्य जीव संरक्षणकर्ताओं को सूचना दी. आक्रोशित ग्रामीण और वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंचकर धरना देने लगे और शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि लीलसर गांव में तालाब के आसपास कई हिरण रहते हैं, और शिकारियों द्वारा कितने हिरण मारे गए इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर 10 हिरणों के शव मिले हैं, जिनके पैर रस्सी से बंधे हुए और शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे. सरपंच हीरालाल ने बताया कि अज्ञात शिकारियों द्वारा शिकार किया गया है, और कितने हिरणों की मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि 13 हिरणों के मारे जाने की सूचना मिली है और पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. उपवन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम तैयार है, लेकिन ग्रामीण शवों को उठाने की अनुमति देने को तैयार नहीं हैं.
प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर उच्च अधिकारियों को भेजा है, लेकिन ग्रामीण शिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की पूरी तरह से जांच की मांग पर अड़े हुए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें
- Curd in Winter: क्या ठंड के मौसम में दही का सेवन किया जा सकता है? जवाब जाने यहाँ…
- इतिहास के पन्नों में समा रहीं कोलकाता की ऑइकोनिक पीली टैक्सियां, जानिए क्या है वजह…
- खुलेगी गठबंधन की गांठ! UP में शिंकजा कसने की तैयारी में पंजा, सपा पर कम हुआ भरोसा, विरोधियों को टक्कर देने कांग्रेस अपनाएगी अब ये रणनीति…
- TRAI New Rule : 1 दिसंबर से फोन पर नहीं आएंगे OTP ! Jio-Airtel-VI-BSNL यूजर्स जान लें ये नया नियम
- IPL 2025: कभी बोलती थी तूती, इस बार अनसोल्ड रह गए ये 4 दिग्गज, नंबर 2 वाले के फैंस सबसे ज्यादा दुखी